ड्रग मामले में नासिक पुलिस ने जिस आरोपी सलमान फाल्के को गिरफ्तार किया था, वह शानू पठान का खास गुर्गा है



 शिवसेना के मंत्रियों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर हंगामा मचाने वाली सांसद सुप्रिया सुले और विधायक जीतेंद्र अवध को इन तस्वीरों और आरोपियों से अपनी नजदीकियों के बारे में बताना चाहिए- मनीषा कायंदे


 अगर महाराष्ट्र में ऐसी चीजें पनप रही हैं तो उन्हें रोकना चाहिए, अगर इनके पीछे कोई राजनीतिक हाथ है तो उनकी भी जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए - मनीषा कायंदे


 नासिक ड्रग मामले में ललित पाटिल गिरफ्तार.  2020 में उस समय यह बात सामने आई थी कि ललित मोदी उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता थे, शायद अब भी वह उनके कार्यकर्ता हैं.  हमने उनके हाथों में बंधे शिवबंधन की तस्वीरें भी देखी हैं.  इस जांच के दौरान सात-आठ नाम और मेल सामने आए.  इनमें सलमान फाल्के बड़ा नाम था, जिनके पास 54 ग्राम एमडी ड्रग पाया गया था.  यह सलमान फाल्के की ठाणे नगर निगम के विपक्षी नेता शानू पठान, पूर्व मंत्री जीतेंद्र अवाद और सांसद सुप्रिया सुले के साथ ली गई तस्वीर है।  शिवसेना के मंत्रियों पर बेबुनियाद और बेबुनियाद आरोप लगाने वाले जितेंद्र अवाद और सुप्रिया सुले ने ड्रग मामले में एक आरोपी के साथ तस्वीरें लीं, उनका उस आरोपी से क्या रिश्ता है, यह बात जितेंद्र अवाद और सुप्रिया सुले को स्पष्ट करनी चाहिए, ऐसी मांग शिवसेना ने की। सचिव और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने आज मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.


 मनीषा कायंदे ने आगे कहा कि ये तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं.  हम बस इसके पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं.  पुलिस का काम आरोपी को ढूंढना है.  इस संबंध में गृह मंत्री ने पुलिस को सख्त आदेश दिये हैं.  हमें यह पता लगाना होगा कि ये आरोपी किसके करीबी हैं, क्या इनके पीछे कोई राजनीतिक हाथ है.  अगर महाराष्ट्र में ड्रग्स जैसी चीजें पनप रही हैं तो इसे समय रहते रोका जाना चाहिए.  अगर इनके पीछे कोई राजनीतिक हाथ है तो हमारी मांग है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.'


 ----------------------


Most Popular News of this Week