चोरों से जब्त मोबाइल फोन असली मालिकों को सौंपा गया 

चोरों से जब्त मोबाइल फोन असली मालिकों को सौंपा गया 


नवी मुंबई। मोबाइल फोन जैसी वस्तु का चोरी होना और वापस मिलना ऐसा बहुत ही कम देखने और सुनने आया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में की गई कार्रवाई के कारण कोपरखैरणे पुलिस ने 50 मोबाइल फोन जब्त कर इन मोबाइल फोनों को सोमवार को पुलिस उपायुक्त द्वारा मूल मालिकों के हवाले किया गया है।


कोपरखैरणे पुलिस की हद्द में दर्ज चोरी और लापता मोबाइल फोन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त पंकज दहाणे ने समीक्षा किये थे. इसके बाद  मोबाइल फोन की तलाश के लिए पुलिस स्टेशन स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद कोपरखैरणे पुलिस की टीम ने पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों की फिर से जांच शुरू की. इसके बाद मोबाइलों की तकनीकी जांच कर भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 50 मोबाइल फोन जब्त किया गया हैं.  जिसक बाद जब मोबाइल फोनों को असली मालिकों को सौपा गया है. सोमवार को इन 50 में से 28 मोबाइल फोन के असली मालिक आये थे. जिन्हें उनके मोबाइल फोन वापस दिए जाने की जानकारी पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे ने दी।


Most Popular News of this Week

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर...

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर से पानी का हांडा नीचे उतारने का काम किया है और...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पनवेल। हर साल 25...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवी मुंबई में मतदान के प्रति व्यापक...

गेंहू की आड़ में गुटखे की...

गेंहू की आड़ में गुटखे की तस्करी, लाखों का गुटखा जप्त, दो गिरफ्तारनवी...

दिनदहाड़े घर से साढ़े तीन लाख के...

दिनदहाड़े घर से साढ़े तीन लाख के जेवरात चोरीनवी मुंबई।बच्चो की गर्मी की...

कुकर्मी चाचा ने भतीजी के साथ...

कुकर्मी चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारपनवेल। पनवेल के...