भाजपा ने चाबी दी उतना ही बोलनेवाले एकनाथ शिंदे कांग्रेस के बारे में ना बोले-नाना पटोले

भाजपा ने चाबी दी उतना ही बोलनेवाले एकनाथ शिंदे कांग्रेस के बारे में ना बोले-नाना पटोले


पार्टी और चिन्ह चोरों को जनता चुनाव में जगह दिखाएगी 



मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई स्क्रिप्ट को पढ़ने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.कांग्रेस ने दलितों और मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया ऐसा कहने से पहले  एकनाथ शिंदे को अध्ययन करना चाहिए..  आजादी के बाद से 60-65 वर्षों तक कांग्रेस सरकार के कारण ही देश में सभी जाति और धर्म के लोग भयमुक्त वातावरण में रह रहे थे.  शिंदे को पता नहीं है कि बीजेपी के राज्य में दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय जान जोखिम में डालकर जी रहे हैं.  बीजेपी ने जितनी चाबी दी है उतनी बात करने वाले एकनाथ शिंदे कांग्रेस के बारे में न बोले ऐसा हल्ला बोल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है।

एकनाथ शिंदे के बयान पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार असंवैधानिक है, भारतीय जनता पार्टी ने महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने और एकनाथ शिंदे की गर्दन पर मुख्यमंत्री पद डालने की साजिश रची. शिंदे की अपनी कोई पार्टी नहीं है, कोई पार्टी चिन्ह नहीं है, सब चोरी कर लाया गया है.'  एकनाथ शिंदे भारतीय जनता पार्टी की दया पर मुख्यमंत्री बने हैं, जब तक शिंदे की जरूरत होगी, वे उनका इस्तेमाल करेंगे और जब उनकी जरूरत नहीं रह जाएगी, तब एकनाथ शिंदे को 'इस्तेमाल करो या फेंक दो' स्थिति हो जाएगी. एकनाथ शिंदे को मोदी-शाह की तारीफ करनी होगी क्योंकि शिंदे के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है. भाजपा सरकार के दौरान पूरे देश में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिंदे को दो.

राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, एकनाथ शिंदे का यह बयान भी हास्यास्पद है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री कौन बनेगा यह जनता के हाथ में है. राहुल गांधी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि दुनिया में है, वह देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता हैं, अगर उन्होंने ठान लिया होता तो 2004 से 2014 तक दस साल में कभी भी प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन गांधी हैं और गांधी परिवार में त्याग और बलिदान की परंपरा रही है. क्या एकनाथ शिंदे को नहीं पता कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था?  नाना पटोले ने यह भी सलाह दी कि शिंदे को लोकसभा चुनाव के बाद अपनी स्थिति की चिंता करनी चाहिए न कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की।


Most Popular News of this Week