नशेड़ियों के अड्डों पर कोपर खैरणे पुलिस की कार्यवाई

नशेड़ियों के अड्डों पर कोपर खैरणे पुलिस की कार्यवाई



नवी मुंबई। पिछले कुछ महीनों से कोपरखैरणे इलाके के गावठान क्षेत्र में नशेड़ियों गंजेडीयो की संख्या में वृद्धि हुई थी. जिसके कारण गांव में डैकिती और चोरियों की संख्या बढ़ने लगी थी. इस संबंध में नागरिकों ने बार-बार कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.  इसी के तहत कोपरखैरणे पुलिस ने इन गरदुल्लो पर कार्रवाई की है।

कोपरखैरणे गांव के जोशी आली के धोंडू मास्टर के खाली घर पर गरदुल्लो ने कब्जा कर रखा था.  साथ इस इलाके के बंद इमारतों, खुले स्थानों आदि पर इन नशेड़ियों का अड्डा बन गया था. इसके चलते इलाके में छोटी-मोटी चोरियां बढ़ गईं थी.  घर के बाहर से सामान चोरी, सेंधमारी आदि से स्थानीय लोग परेशान थे. महिलाएं रात में बाहर निकलने से डरती थीं. इन नशेड़ियों ने कई जगहों पर चरस, गांजा आदि मादक पदार्थों का ठिकाना बना लिया था.  इसके चलते नागरिकों ने कोपरखैरणे पुलिस से शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुवे कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक औदुंबर पाटिल ने अपने सहयोगियों के साथ इन नशेड़ियों के ठिकानों को धवस्त किये है. जिसके कारण नागरिको ने कोपर खैरणे पुलिस का आभार जताई है।


Most Popular News of this Week

इशरत जहां के समर्थक जितेंद्र...

इशरत जहां के समर्थक जितेंद्र आव्हाड क्या स्वयं को वंदनीय डॉ. बाबासाहेब...

धारावी में पहली बार होगा...

धारावी में पहली बार होगा 'धारावी प्रीमियर लीग' का रोमांच!क्रिकेट खेलकर...

जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ नवी...

जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ नवी मुंबई भाजपा का जोडे-मारो आंदोलन,मामला दर्ज कर...

बेलापुर और तुर्भे विभाग में...

बेलापुर और तुर्भे विभाग में अनधिकृत होटलों, बार, पबों पर कार्यवाईनवी मुंबई।...

कारसेवक देवेन्द्र फड़नवीस ने...

कारसेवक देवेन्द्र फड़नवीस ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कियेवाराणसी में...

दलित पैंथर्स की 44वीं वर्षगांठ...

दलित पैंथर्स की 44वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गईमुंबई। बुधवार 29 मई...