हैडलाइन

नशेड़ियों के अड्डों पर कोपर खैरणे पुलिस की कार्यवाई

नशेड़ियों के अड्डों पर कोपर खैरणे पुलिस की कार्यवाई



नवी मुंबई। पिछले कुछ महीनों से कोपरखैरणे इलाके के गावठान क्षेत्र में नशेड़ियों गंजेडीयो की संख्या में वृद्धि हुई थी. जिसके कारण गांव में डैकिती और चोरियों की संख्या बढ़ने लगी थी. इस संबंध में नागरिकों ने बार-बार कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.  इसी के तहत कोपरखैरणे पुलिस ने इन गरदुल्लो पर कार्रवाई की है।

कोपरखैरणे गांव के जोशी आली के धोंडू मास्टर के खाली घर पर गरदुल्लो ने कब्जा कर रखा था.  साथ इस इलाके के बंद इमारतों, खुले स्थानों आदि पर इन नशेड़ियों का अड्डा बन गया था. इसके चलते इलाके में छोटी-मोटी चोरियां बढ़ गईं थी.  घर के बाहर से सामान चोरी, सेंधमारी आदि से स्थानीय लोग परेशान थे. महिलाएं रात में बाहर निकलने से डरती थीं. इन नशेड़ियों ने कई जगहों पर चरस, गांजा आदि मादक पदार्थों का ठिकाना बना लिया था.  इसके चलते नागरिकों ने कोपरखैरणे पुलिस से शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुवे कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक औदुंबर पाटिल ने अपने सहयोगियों के साथ इन नशेड़ियों के ठिकानों को धवस्त किये है. जिसके कारण नागरिको ने कोपर खैरणे पुलिस का आभार जताई है।


Most Popular News of this Week

वर्षा गायकवाड यांच्या...

मुंबईची लूट थांबवण्यासाठी इंडिया आघाडीला बहुमताने  विजयी करा – वर्षा...

एमएनएस के साथ गठबंधन कर...

एमएनएस के साथ गठबंधन कर बीजेपी ने गरीब उत्तर भारतीयों के जख्मों पर नमक...

अनिल देसाई यांच्या...

अनिल देसाई यांच्या प्रचारार्थ चेंबूर च्या रस्त्यावर शिवसेना सचिव आदेश...

वर्षा गायकवाड लढवय्या नेत्या,...

वर्षा गायकवाड लढवय्या नेत्या, जनतेच्या समस्या सोडवण्यासाठी कट्टीबद्ध -...

मुलुंडमध्ये लवकरच...

मुलुंडमध्ये लवकरच न्यायालयाची नवीन इमारत बनणारकोटेचा यांनी...

पनवेल मनपा के पहले क्रिकेट...

पनवेल मनपा के पहले क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र 80 प्रतिशत कार्य पूरा पनवेल।...