नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और नरेश म्हस्के भारी मतों से जीतेंगे- विधायक नाईक

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और नरेश म्हस्के भारी मतों से जीतेंगे- विधायक नाईक

 नाईक परिवार का नवी मुंबई में सर्व प्रथम मतदान

नवी मुंबई। विधायक गणेश नाईक, पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव नाईक, नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नाईक, पूर्व महापौर सागर नाईक ने नवी मुंबई में सर्व प्रथम पूरे पारिवारिक के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. विधायक नाईक ने कोपरखैरणे में, जबकि जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने बेलापुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को ठाणे लोकसभा समेत महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान हुआ.  सुबह ठीक सात बजे नाईक परिवार ने सबसे पहले मतदान का राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया. इस अवसर पर लोकनेता नाईक ने सभी से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अपील की. उन्होंने ठाणे लोकसभा से महायुती के उम्मीदवार नरेश म्हस्के की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाने और देश को आगे बढ़ाने के लिए देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी के पास रहना जरूरी है।

जिलाध्यक्ष संदीप नाईक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है.  मतदान एक संवैधानिक अधिकार है और सभी को राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में मतदान करना चाहिए. देश के विकास और भविष्य की प्रगति की दिशा तय करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है.  ठाणे लोकसभा प्रत्याशी नरेश म्हस्के रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे. डॉ. संजीव नाईक ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की समृद्ध परंपरा और देश के विकास के लिए मतदान किया।


Most Popular News of this Week