पनवेल की गौशाला में नशीली दवा देकर बैल चोरी
पनवेल। पनवेल इलाके में गाय प्रजाति की बैल की तस्करी बढ़ गई है. पिछले कई साल में अनेको बैल चोरी हो चुके है. जिनका अभीतक पुलिस पता नही लगा पाई. इसी में पनवेल के ताड़वाडी की एक गौशाला में बैलों को नशीली दवाएं देकर बैल चोरी किये जाने का मामला फिर सामने आया है. हालांकि इस गौशाला के मालिक द्वारा दिखाए गए सतर्कता के कारण अन्य बैलों की चोरी होने से बच गई. इस संबंध में पनवेल पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के ताड़वाडी के रहनेवाले मोहन बापट सत्कर्म श्रद्धाश्रय के नाम से आदिवासी बच्चो का वस्तिगृह चलाते है. एंव वंही उनका गौशाला भी है. इस गौशाला में 21 गाय-बैल है. शुक्रवार की रात अचानक उस गौशाला के कुत्ते भौंकने लगे. जिसके कारण जब वह जाकर देखे तो एक बैल खड़ी होते ही गिर जा रही थी. जिसके कारण जब वह पास गए तो एक गाड़ी वंहा से स्पीड में निकली. इसके बाद उन्हें शक होने पर जब बैलों को देखने लगे तो एक बैल गायब दिखा. इसी बीच वंहा एक रिक्षा स्पीड में आकर उन्हें देखते ही स्पीड में चली गई. जिसके बाद जब सीसीटीवी कैमरों की जांच किये तो पूरी घटना सामने आई. इस संबंध में बापट ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।