एन. एम. एम. टि. बस चालक की पिटाई
नवी मुंबई। प्लसपे फाटा से पिछा कर आजीवली बस स्टॉप के पास एन. एम. एम. टि. के बस चालक की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. बस चालक का आरोप है कि हुंडाई कार चालक ने उनके गाड़ी को दबाने की गलत फैमि को लेकर पहले वंहा हुज्जत किया उसके बाद आजीवली के पास जब यात्री उतर रहे थे तब वंहा आकर उनकी पिटाई की. इस मामले में न्यू पनवेल पुलिस ने केवल माली पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोपर खैरणे के रहनेवाले शेखर मंडलीक एन.एम. एम. टि. के बस चालक के तौर पर काम करते है. गुरुवार रात को वह नाईट ड्यूटी पर होने के दौरान तुर्भे बस डिपो से अपने सहयोगी के साथ खोपोली बस लेकर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह प्लसपे पहुंचे तो हुंडाई कार चालक ने उन्हें मेरी गाड़ी क्यों दबाई कहकर बहस किया. इसके बाद देख लेने की धमकी दिया. इस दौरान जब वह अजीवली पहुँचे तो उनकी बस में घुसकर पिटाई की.जिसके बाद शेखर ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
बस चालकों की मनमानी पर कब लगेगा लगाम
नवी मुंबई मनपा के परिवहन निगम ने हाल ही में एक सूचना के माध्यम से परिवहन निगम के चालको एंव कंडक्टरों से नियमों का पालन करने की सूचना दी है. इस सूचना में करवाई की भी चेतावनी दी गई है.हालांकि कई बस चालक नियमों की धंज्जिया उड़ाकर बस चलाते दिखाई दे रहे है. इतना ही नही ये बस चालक छोटी वाहनों के तरह रफ्तार में गाड़ी चलाते है. इतना ही नही पिछे से पास मांगने वाले वाहनों को जगह ना देकर अब भी दबाते दिखाई देते है.जिसके कारण ऐसे चालको पर कब लगाम लगेगी ऐसी मांग की जा रही है।