मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बस-टेम्पो की दुर्घटना, 9 घायल
पनवेल। सांगोला से मुंबई की ओर आ रही एक निजी बस को पीछे से आ रहे टेंपो की टक्कर से भीषण दुर्घटना हुई. इस हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए, जबकि टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गुरुवार सुबह करीब तीन बजे मुंबई-पुणे हाईवे के खोपोली के पास हुआ. घायलों को कंलबोली के अस्पताल में दाखिला कराया गया है, जंहा इलाज जारी है।
एक निजी बस सांगोला से मुंबई की ओर निकली थी. पीछे आ रहे टेंपो का ब्रेक फेल होने से बस से टकरा गई. जिसके कारण इस हादसे में बस हाईवे छोड़कर 20 फीट खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में टेंपो में सवार शाहिद मोहम्मद, इरफान अयूब खान, कैफ शेख मोहम्मद इनामदार गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि बस में के एम. रविचंद्रन, भाऊसाहेब जगन्नाथ कदम, इंद्रजीत काशिद, स्मिता माने, आक्कताई मधुकर काशिद, सुभाष काशिद मामूली रूप से घायल हुवे.दुर्घटना की सूचना मिलते ही आईआरबी के देवदूत दस्ता, खोपोली का दुर्घटना दस्ता, एचएसपी और खोपोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामूली रूप से दुर्घटना पीड़ितों को पास के अस्पताल में जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।