• सावित्रीबाई फुले महिला सहकारी औद्योगिक एस्टेट लिमिटेड, कोल्हापुर को ग्रुप संख्या 697/3/6, कस्बा करवीर, बी वार्ड, कोल्हापुर में 2 हेक्टेयर 50 एकड़ भूमि दी जाएगी। (राजस्व, पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क विभाग)
• सिंधुदुर्ग जिले के मौजे वेंगुर्ला - कैंप गवलीवाड़ा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को नियमित करने की स्वीकृति। (राजस्व, पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क विभाग)
• राज्य के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में समूह-ग (तकनीकी) संवर्ग के विभिन्न पदों पर कार्यरत 17 कर्मचारियों की अस्थायी सेवा को 29 दिवसीय आधार पर नियमित करने की स्वीकृति। (चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग)