सभी लोगो को ट्रेस कर लिया गया है हमने पुलिस की सहायता से ट्रेस किया है दुबारा उन सभी को खारघर के ग्राम विकास भवन में भर्ती किया है डॉक्टरों की निगरानी में है ,,लोग डर गए थे इसलिए एडमिट करने के कुछ ही देर बाद वहां से चले गए लेकिन ये लापरवाही कैसे हुई इसके लिए दोषी लोगो पर कार्यवाही की जाएगी इस सवाल पर गोल मोल जवाब दिया,,
वही ग्राम विकास भवन के कर्मचारियों ने और अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश के बाद इमारत को तो आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दे दिया लेकिन कोई काम करने के लिए आये नही,,,इसकी शिकायत हमने की है ,,ये हमारा फर्ज था सरकारी कर्मचारी को सहयोग करना चाहिए,,,अभी मनपा के कर्मचारी तैनात है ,,,
ग्राम विकास भवन वहां भी कर्मचारी दवा का छिड़काव किया जा रहा है ,,
कर्मचारी भी मास्क पहने हुए नजर आ रहे है ,,
बाइट: गणेश देशमुख ( पनवेल पालिका आयुक्त) ( पनवेल पालिका आयुक्त)