कोरोना के चलते करिये बाप्पा के ऑनलाइन दर्शन
जीएसबी मंडल सहित कई बड़े मंडलों के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं लोग
कई प्रसिद्द गणपति मंडलों ने घटाया मूर्ति का आकार
संध्या श्रीवास्तवा /मुंबई
कोरोना महामारी का असर गणपति उत्सव पर तो पड़ा है लेकिन लोगों की भक्ति पर नहीं. मुंबई के बड़े गणेश मंडलों ने सरकारी नियमों का पालन करते हुए साल या तो गणपति बाप्पा की मूर्ति का अकार छोटा कर दिया है या फिर मेडिकल कैंप जैसे आयोजन किये जा रहे है. लालबागचा राजा मंडल गणेशोत्सव की जगह 'आरोगोत्सव' मना रहे हैं जिसके तहत प्लाज़्मा डोनेशन और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किये गये हैं. इसी तरह गणेश गल्ली के मुंबई चा राजा की मूर्ति जो हमेश बावीस फ़ीट रहती थी उसे घटाकर इस वर्ष चार फ़ीट तक का कर दिया गया है.
हर साल अपने अनोखे डेकोरेशन के कारण पूरे देश में लोकप्रिय तिलक नगर के सह्याद्रि मंडल ने तो इस बार अपने आयोजन को सिमित करके छोटे से स्वरुप में सह्याद्रि मंडल के दफ्तर में किया है. वह बापा की छोटी सी मूर्ति स्थापित की गयी है.
माटुंगा के जीएसबी मंडल की गणपति के प्रत्यक्ष दर्शन को कोरोना के चलते रोक कर इसे ऑनलाइन दर्शन में बदल दिया है. लोग सुबह से ही जीएसबी मंडल के बाप्पा की आरती से लेकर पूजा तक को ऑनलाइन देख रहे हैं.