हैडलाइन

#GlobalChakraNews #Chembur #MLAPrakashPhatarpekar विधायक प्रकाश फातरपेकर 'भाऊ'ने अपने जन्मदिन पर चेंबूर कैंप के लोगों को दिया सेवा केंद्र का तोहफा   अपने बेहतर कार्य और लोगों से अच्छे संपर्क के कारण दुबारा चुनकर आये लोगों में 'भाऊ' के नाम से चर्चित विधायक प्रकाश फातरपेकर ने  कोरोना के चलते अपना जन्मदिन   सादगी से मनाने का फैसला किया था.  विधायक प्रकाश फातरपेकर  ने जन्मदिन की शुरुआत चेंबूर कैंप में उनके जनसंपर्क कार्यालय में जनता की सेवा के लिए बनाये गए बनाये गए श्री शांता दुर्गा सेवा केंद्र के उद्घाटन के साथ की.  टाटा पॉवर कंपनी लिमिटेड और इस्क्रा द्वारा संचालित इस सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को पासपोर्ट एप्लीकेशन जैसे कई अर्जी  ऑनलाइन भरने से लेकर लाइट भरने जैसी  कई सुविधाएं मिलेंगी.  इस कार्यक्रम के दौरान भाऊ को जन्मदिन की बधाई देने अलग अलग क्षेत्रों के लोग पहुंचे थे.


Most Popular News of this Week