शिवसेना युवा नेता सुप्रदा फातरपेकर ने किया चेंबूर कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन
-
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त देकर की जायेगी मदद
थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त देकर उनकी मदद करने के उद्देश्य से चेंबूर के विधायक प्रकाश फातरपेकर के नेतृत्व में पूर्व नगरसेविका और चेंबूर विभाग संघटक सुप्रदा फातरपेकर और महिला उप विभागप्रमुख उमा घरत ने चेम्बूर कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया , जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला अच्छा प्रतिसाद मिला. इस रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि के तौर पर महिला शिवसेना विभागप्रमुख रीटा ताई वाघ पहुंची थीं। सभी ने इस रक्तदान शिविर को बेहद जरूरी बताते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की.