हैडलाइन

बीकेसी के कोविड वेक्सीन सेंटर में टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों में नज़र आया अच्छा ख़ासा जोश

 बीकेसी के कोविड वेक्सीन सेंटर में टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों में नज़र आया अच्छा ख़ासा जोश  



मुंबई: कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण  शुरू हो गया है . दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. 

इसी के तहत जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने टीका लगवाया वहीं मुंबई  बीकेसी के कोविड वेक्सीन सेंटर  में टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों में अच्छा ख़ासा जोश नज़र आया. 

लोग अपनी बारी का बेसब्री से इंतज़ार करते नज़र आये. भले थोड़ी देर  तक कुछ तकनीकी दिक्कत हुई लेकिन यहाँ पहुंचे बुजुर्ग टीका लगवाने का अनुभव लेना चाह रहे थे और इस छोटी सी गड़बड़ी का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिखा. 

(फोटो: विजय गोहिल)


Most Popular News of this Week