श्रीसिद्धिविनायक ट्रस्ट ने किया धर्मेन्द्र खरवार का स्वागत

श्रीसिद्धिविनायक ट्रस्ट ने किया धर्मेन्द्र खरवार का स्वागत 


ग्लोबल चक्र न्यूज

 मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और गायक धर्मेन्द्र खरवार का गाया गणेश भजन, श्रीसिद्धिविनायक तेरी महिमा है अपार,को विश्व की सबसे बड़ी म्युजिक कम्पनी टी-सीरीज भक्ति चैनल पर प्रसारित हो रहा है।इस भक्ति गीत को देश भर के संगीत भजन प्रेमी बहुत पसंद भी कर रहे हैं।भक्ति गीत की लोकप्रियता को देखते हुए मुंबई का उपनगर दादर प्रभादेवी के श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में ट्रस्ट की तरफ से धर्मेन्द्र खरवार को श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा का पट्टा,नारियल व प्रसाद और लक्ष्मी की तस्वीर,रिद्धिसिद्धि अंकित चांदी का सिक्का  देकर मंदिर के पुजारी ने उनको अपना आशीर्वाद दिया।

टी-सीरीज म्युजिक कम्पनी के मुंबई (एआर) सोनू श्रीवास्तव उनकी धर्मपत्नी स्मिता श्रीवास्तव,सुपुत्र श्रीवंश श्रीवास्तव,सुकन्या श्रुष्टी श्रीवास्तव को भी मंदिर ट्रस्ट के न्यासी राजाराम देशमुख ने सम्मानित किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए धर्मेन्द्र खरवार ने कहा कि,जिस मंदिर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर तथा देश के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री का सम्मान होता है।उसी मंदिर में  श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा की कृपा से आज मुझे भी सम्मानित किया गया है।मैं इसके लिए राजाराम देशमुख और सोनू श्रीवास्तव का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

इस गीत के लेखक मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार /गीतकार/संगीतकार कपिलदेव खरवार ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ तक मैं समझता हूँ कि,धर्मेन्द्र खरवार को मिला यह दुर्लभ सम्मान देश भर के खरवार समाज के लिए गौरव का विषय है।

आज मैं अपने पिताश्री गायक कलाकार स्व: रामरती मनन धुरी खरवार चाचा जानकी राधा धुरी खरवार,भाभी गायक कलाकार अनारकली राजबल्लभ मनन खरवार अनुज रमावती राजकुमार राधा खरवार की पावन स्मृति का विनम्र अभिवादन करता हूँ।जिनके आशीर्वाद से देश भर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए हमने रात के 3 बजे गीत लिख दिया,पानी खूब लाना धरती की प्यास बुझाना।गीत की रिकार्डिंग के बाद गोरेगांव से चेंबूर लौटते समय हम पिता और पुत्र दोनों बरसात के पानी से पूरी तरह से भीग गये थे।श्रीसिद्धिविनायक  बाप्पा की कृपा से थोड़े ही दिनों में मुंबई के सभी तालाब और झील पानी से लबालब भर गए।मुंबईकरों को एक साल तक के लिए पीने का पानी मिल गया।और उन्होनें ने राहत की सांस ली।यूपी के कुशीनगर जिले का समऊर बाजार से महेश खरवार और संतोष खरवार ने मोबाईल फोन पर खबर दिया कि अब बरसात हो रही है।इस बार धान की फसल अच्छी होगी।   

 इस गीत के लेखक और गायक दोनों का एक ही उदेश्य था।बरसात और केवल बरसात गणपति बाप्पा ने उसे पूरा कर दिया।इस लिए बस इतना ही कहना चाहता हूँ।

श्रीसिद्धिविनायक तेरी महिमा है अपार।   



Most Popular News of this Week

राहुल शेवाळे यांना प्रभू...

राहुल शेवाळे यांना प्रभू श्रीरामाचा आयोध्येतून खास आशीर्वादअयोध्येतील...

मुकेश अंबानी ने श्री...

मुकेश अंबानी ने श्री सिद्धिविनायक बाप्पा का लिया दर्शन●कपिलदेव...

दुर्गा माता मंदिर कुर्ला में...

दुर्गा माता मंदिर कुर्ला में नवरात्रि उत्सव सम्पन्न मुंबई: विगत 30 वर्षों...

भाजपा का संकल्प अगले 5 वर्षों...

भाजपा का संकल्प अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन, गैस कनेक्‍शन और PM सूर्य घर से...

बीजेपी से निलंबित पूर्व...

बीजेपी से निलंबित पूर्व नगरसेविका ठाकरे गुट की शिवसेना में शामिलपनवेल।...

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने...

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाए 'जय श्री राम' के नारेमुंबई: लगभग पांच सौ...