हैडलाइन

कश्मीर में हिन्दू नरसंहार जारी; अब बंगाल भी बढ रहा कश्मीर की दिशा में



कश्मीर में हिन्दू नरसंहार जारी; अब बंगाल भी बढ रहा कश्मीर की दिशा में 

        भले ही कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है, लेकिन 'डोमिसाइल सर्टिफिकेट' के नियम के चलते आज भी कश्मीर में बाहर का कोई भी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता । कश्मीर में हिन्दुओं का जातीय संहार आज भी नहीं थमा है । पर्यटकों के सामने कश्मीर की केवल अच्छी तस्वीर पेश की जाती है; लेकिन वहां की भयावह स्थिति को कोई पेश नहीं करता । यदि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, तो कश्मीरी हिन्दुओं का जातिगत नरसंहार क्यों स्वीकार नहीं किया जाता? जब पनून कश्मीर के माध्यम से कश्मीर में सनातन धर्म का प्रचार किया जाएगा, तो यह हिन्दू राष्ट्र का पहला कदम होगा, ऐसा यूथ फॉर पनून कश्मीर, दिल्ली के अध्यक्ष विट्ठल चौधरी ने कहा । वे 'कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास कैसे होगा' के बारे में बात कर रहे थे । वे गोवा के फोंडा स्थित 'श्री रामनाथ देवस्थान' में 'वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव' के दूसरे दिन बोल रहे थे ।

कम्युनिस्टों के शासन में बंगाल की अपार क्षति ! - स्वामी निर्गुणानंद पुरी, बंगाल

  कम्युनिस्ट शासन के दौरान बंगाल की भारतीय परंपराओं और संस्कृति की अपूरणीय क्षति हुई है । इस काल में हिन्दू समाज की स्थिति बहुत दुर्दशा हुई । हिन्दुओं ने मंदिरों में जाना बंद कर दिया । आज बंगाल में कई हिन्दू गांव खाली हो रहे 
हैं । आदिवासियों, अनुसूचित जाति-जनजातियों को हिन्दू धर्म से अलग किया जा रहा है । उनसे कहा जा रहा है कि वे हिन्दू नहीं हैं । हिन्दू समाज को बांटा जा रहा है । बंगाल में इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के कोषाध्यक्ष स्वामी निर्गुणानंद पुरी ने जोर देकर कहा कि हमें अपने गांवों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही हिन्दुओं को धार्मिक शिक्षा देकर हिन्दू धर्म व मंदिरों के प्रति उनकी संवेदनशीलता भी बढानी चाहिए । वे 'बंगाल राज्य में हिन्दुओं का संगठन और चुनौतियां' विषय पर बोल रहे थे ।

हर मंदिर में गौशाला शुरू होगी, तो गौरक्षा होगी ! - शेखर मुंदडा, अध्यक्ष, महाराष्ट्र गो सेवा आयोग

  यदि गौरक्षा करनी है, तो हर मंदिर में गौशाला होनी चाहिए । इस्कॉन ने महाराष्ट्र में 2 गौशालाएं शुरू की हैं । हमने कुछ अन्य मंदिरों के साथ मिलकर गौशाला शुरू करने की बात की है । ऐसा करने पर निश्चित ही गायों की रक्षा होगी, ऐसा 'महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग' के अध्यक्ष श्री. शेखर मुंदडा ने कहा । सम्मेलन का सीधा प्रसारण हिन्दू जनजागृति समिति की वेबसाइट HinduJagruti.org और यूट्यूब चैनल ‘HinduJagruti’ के माध्यम से किया जा रहा है ।



Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...