हैडलाइन

नरेन्द्राचार्य महाराज का मार्गदर्शन एवं दर्शन समारोह संपन्न

नरेन्द्राचार्य महाराज का मार्गदर्शन एवं दर्शन समारोह संपन्न


मुंबई। जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान के अंधविश्वास उन्मूलन उपक्रम के अंतर्गत अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नैनिजधाम (महाराष्ट्र) मार्गदर्शन व दर्शन समारोह एवं उपासक एवं साधक दीक्षा चेंबूर के फाइन आर्ट्स कल्चर सेंटर, पोस्टल कॉलोनी में संपन्न हुआ. आज के इस तेज रफ्तार युग में इंसान एक मशीन बनता जा रहा है. मन की शांति नहीं है, समाधान नहीं, संस्कृति का नाश होते जा रहा है. इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज का प्रवचन एवं दर्शन समारोह आयोजित किया गया था. अपने प्रवचन के माध्यम से प.पू. स्वामी ने सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाबे, धैर्य रखने, समय की पाबंदी, नेतृत्व गुण, परिपक्वता, दृढ़ता, दूरदर्शिता बढ़ाने पर बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया।


बता दें कि आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य महाराज संस्थान की देहदान गतिविधि को जनमानस में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है तथा अब तक 57 मृत्यु के बाद शरीर समाज की सेवा हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि  ब्लड इन नीड पहल के माध्यम से रक्तदान करके 21,560 मरीजों को बचाया गया है.   संस्थान के माध्यम से 52 एम्बुलेंस 24 घंटे काम कर रही हैं और अब तक 21548 से अधिक घायलों को बचाया जा चुका है. साथ ही जूनियर केजी से ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं. बेरोगारो को निःशुल्क मोटर ड्राइविंग स्कूल के माध्यम से 629 युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये है. श्रीक्षेत्र निःशुल्क अन्नदान सेवा, निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहल, कृषि के लिए आवश्यक पहल और वित्तीय सहायता जैसी कई पहल संस्थानों के माध्यम से चलाई जाती हैं।


Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...