फीस के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को हॉल टिकट में बाधा न डालें- मनपा
ऐसे स्कूलों की करें शिकायत
नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र के कुछ स्कूलों में बकाया शैक्षणिक शुल्क होने पर विद्यार्थियों को 10वीं/12वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं, ऐसी शिकायते नवी मुंबई मनपा शिक्षा विभाग को मिल रही है. यह मामला बहुत गंभीर है और इससे छात्र को शैक्षणिक नुकसान हो सकता है तथा इससे उनका भविष्य भी प्रभावित हो सकता है. लेकिन फिर भी दबाव बनाने वाले स्कूलों की ऐसी कोई शिकायत दर्ज करनी हो तो संबंधित अभिभावक नवी मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार से 022-27567043 या शिक्षा उपायुक्त संघरत्ना खिल्लारे से 022-27567067 पर संपर्क करें, ऐसी अपील मनपा ने की है।
नवी मुंबई महानगरपालिका शिक्षा विभाग ने महानगरपालिका क्षेत्र के सभी निजी स्कूल प्रबंधनों को सूचित किया गया है कि यदि अभिभावकों की कुछ कठिनाइयों के कारण किसी छात्र की शैक्षणिक फीस का भुगतान करना संभव नहीं है, तो वे अभिभावकों से संवाद करें और शैक्षणिक फीस का भुगतान करने की आवश्यकता होतो उनके सूचना दें तथा उन्हें फीस का भुगतान करने के विकल्प प्रदान करें. लेकिन उन्हें 10वीं/12वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकट उपलब्ध न कराकर बाधा ना डालें. स्कूल प्रबंधन के पास स्कूल छोड़ते समय स्कूल प्रमाण पत्र( लिविंग सर्टिफिकेट) जारी करने से पहले शैक्षणिक शुल्क का भुगतान करने का विकल्प मौजूद होने के बावजूद इस तरह हॉल टिकट न देना योग्य नही है।