खोया बैग वापस दिलाकर महिला के चेहरे पर पुलिस ने लाई मुस्कान
नवी मुंबई। रिक्शे में खोया बैग वापस लौटाकर कोपखैरने पुलिस ने महिला के चेहरे पर मुस्कान लाई है. पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता की नागरिको द्वारा सराहना की जा रही है. जबकि अपना ईमानदारी दिखानेवाले रिक्शा चालक को पुलिस ने सन्मानित की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव से आने के बाद घर जाते समय जेवर से भरा अपना बैग एक महिला रिक्शे में भूल गई थी. लेकिन जब महिला घर पहुंची तब उसे पता चला कि बैग ऑटो में ही छूट गया है. जिसके बाद महिला कोपखैरने पुलिस स्टेशन में पहुंच पूरी घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुवे रिक्शा चालक का पता लगाकर समान के साथ उसे पुलिस स्टेशन बुलाई.इसके बाद पूरे समान सहित महिला को बैग लौटाई. खोया बैग वापस पाकर परेशान महिला के चेहरे पर मुस्कान आई. इस दौरान जब महिला ने जांच की तो उनका समान पूरा सुरक्षित मिला. जिसके बाद कोपरखैरणे पुलिस ने बिना बैग खोले करीब साढ़े तीन से चार लाख रुपये के गहने लौटाने वाले रिक्शा चालक को सम्मानित की. इस दौरान महिला ने खोई हुई बैग लौटाने पर कोपरखैरणे पुलिस को धन्यवाद दि है. इस सराहनीय कार्य का सभी स्तर से सराहना की जा रही है।