अररिया  पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही रसूखदार लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।  देखिए ये साहब है समाजसेवी और बीजेपी कार्यकर्ता किस तरह से बिना गमछा और मास के उस एरिया में घूम रहे है जहां पॉजिटिव केस मिला ही और उस जगह को सील किया गया है क्या इस नेता जी के लिए लोक डाउन में सोशल डिस्टनसिंग नही है। 
अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट।
 अररिया के आश्रम मोहल्ला के गर्ल हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रह रहे बिहार पुलिस के एक जवान  कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर 5 वार्डों को सील कर दिया गया है जिसके बाद अब अब उस वार्ड में आम लोगों के जाने और निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है अररिया एसपी ने। कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने  जब अररिया एसडीपीओ नगर थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मोहल्ले में घूम रही थी और पुलिस के पदाधिकारियों के सामने ही रसूखदार लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे !  देखिए ये साहब है समाजसेवी और बीजेपी कार्यकर्ता किस तरह से बिना गमछा और मास के उस एरिया में घूम रहे है जहां पॉजिटिव केस मिला ही और उस जगह को सील किया गया है क्या इस नेता जी के लिए लोक डाउन में सोशल डिस्टनसिंग नही है।  अब जरा इनका परिचय भी  करवा देते है कंटेनमेंट जोन में बिना मास्क के पुलिस वालों के साथ घुम रहे ये महोदय  अजय झा है जो दो बार अररिया विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं एक बार भाजपा से और एक बार लोजपा से अब भाजपा के वरिष्ट नेता हैं और ये सीमांचल एरिया के  बहुत बड़े कॉन्ट्रेक्टर भी है ! इनका रसुख इसी से पता चलता है कि एसडीपीओ के साथ कंटेनमेंट जोन में घुम रहे है वह भी बिना मास्क पहने ! हमने जब इनसे सवाल किया तो  महोदय ने कितनी बेबाकी से इसका जबाब दिया यह भी सुन लीजिये !  वही इस मामले पर अररिया एसपी ने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में सभी लोगों का जाना वर्जित है और और पुलिस प्रशासन की भी अपील है कि लोग सरकार की गाइडलाइंस को मानने और उस एरिया में घरों से बाहर कोई ना निकले!
बाइट: अजय झा भाजपा पूर्व प्रत्याशी
बाइट : धुरत शायली एसपी अररिया 
अररिया अरुण कुमार


Most Popular News of this Week