सहारनपुर - जिला सहारनपुर में कोरोना वायरस ने बीते कुछ दिनों से अपना प्रकोप खत्म कर दिया था वही प्रकृति ने आज फिर बदला अपना रूप दिन में ही काली घटाओ ने जैसे कि रात की चादर ओढ़ ली हो आज दिन में आई काली घटाओं ने रात सा दृश्य दिखाया तथा तेज हवाओं व आंधी के साथ तेज बारिश भी आई। जिसके कारण सहारनपुर के मौसम में आई ठंडक।