हैडलाइन

भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी ने मोदी रोटी बैंक को दिया सहयोग


कुंडा: कोरोना महामारी में राहत एवं बचाव कार्य में भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी ने शुक्रवार को धनगढ़ आवास पर 16 कुंतल आनाज मोदी रोटी बैंक को दिया। सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी में लाकडाउन घोषित होते ही सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने मोदी रोटी बैंक की स्थापना की। सांसद विनोद सोनकर का संकल्प है कि देश में कोई भी भूखा न रहे। कौशाम्बी लोकसभा के कुंडा, बाबागंज, मंझनपुर, चायल एवं सिराथू में मोदी रोटी बैंक के द्वारा गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगों को राशन एवं भोजन दिया जा रहा है। भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी ने 8 कुंतल आटा एवं 8 कुंतल चावल मोदी रोटी बैंक को दिया । अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि समाज के लोग इस महामारी में सहयोग की भावना से लोगों की मदद करें। इस दौरान सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्रत्याशी पवन गौतम, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, कुलदीप तिवारी, रजत ओझा, अतुल मिश्र, आलोक सिंह उपस्थित रहे।


 रिपोर्ट   दिनेश कुमारपाल 


Most Popular News of this Week

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...