हैडलाइन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु देशव्यापी लाक डाउन के बीच सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया। ला


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु देशव्यापी लाक डाउन के बीच सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया। लाक डाउन में धार्मिक स्थलों पर जाने की पाबंदी की वजह से मुस्लिम बन्धु अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अता कर मुल्क की एकता अखण्डता एवं सलामती की दुआ मांगी। नमाजियों ने अल्लाह से दुआ की कि जल्द कोरोना महामारी से निजात मिले। मुसलमानों ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में सामाजिक एवं शारीरिक दूरी बनाकर ईद की नमाज अता की। नमाज के बाद भले ही एक दूसरे को गले नही लगाया लेकिन वीडियो काल, मैसेज एवं फोन के माध्यम से एक दूसरे को इस पाक त्योहार की मुबारकबाद दी। ईद बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खुशियां लेकर आता है लेकिन इस बार बच्चों ने घर में ही अपने परिजनों संग ईद मनाया व पकवान तथा सेवई का आनन्द लिया। कस्बा निवासी जावेद अहमद ,शाहिद अख्तर , हाशिम अली, फैयाज अहमद, जमाल अख्तर सहित क्षेत्र के परवेज मुख्तार, अमजद, फूल मुहम्मद आदि ने अपने शुभचिन्तकों को मोबाइल फोन से एक दूसरे को बधाई दी तथा एक दूसरे का कुशल क्षेम जाना। इस दौरान चौकी प्रभारी रामअवध अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। क्षेत्र के अमडरिया , सिकरिया कलां, सिकरिया खूर्द, जनऊपुर ,धनौती धूरा, नूरपुर, मसहां अरईपुर आदि मुस्लिम बस्तियों में ईद का त्योहार सादगी पूर्व मनाया गया।


Most Popular News of this Week