हैडलाइन

भीरा थाना क्षेत्र के पड़रिया तुला में बैंक के बाहर नहीं दिखाई दे रही शोसल डिस्टेंस का फर्क

आपको बता दें जहां कोविड 19 को लेकर लगातार एहतियात बरती जा रही है और साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली भीरा क्षेत्र के ग्राम पड़रिया तुला में संचालित आर्यावर्त बैंक में लगी लंबी लाइन लंबी लाइन लगी हुई दिखाई दी जिसमें ग्रामीण बैंक में लेनदेन करने के लिए आए हुए थे लेकिन वहां पर कहीं भी सोशल डिस्टेंस नहीं दिखाई दे रहा जिससे कि संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है और बैंक कर्मी पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं तो वहीं जहां एक और सोशल डिस्टेंस की बैंक के बाहर धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है तो उसी बीच बैंक के लेन देन अंदर गए ग्रामीणों की दो साईकिल चोरी हो गई।बताया जा रहा है कि ग्राम पकरिया सलिहा निवासी श्याम लाल पुत्र देवीदीन व नौसर जोगी निवासी लाल वर्मा ये दोनों लोग पड़रिया तुला बैंक में पैसा निकालने आये थे।जहां  वह ताला लगाकर बैंक के अंदर गए और कुछ देर बाद जब वापस बाहर आये तो साइकिल वहां गायब थी । आपको बता दे वहीं बैंक में लगी पुलिस भी न जान सकी दो साइकिल ताला लगे होने के वावजूद गायब हो गई। बताते है इससे पहले भी इस बैंक से साइकिल चोरी होती रही है लेकिन आज तक चोर को पुलिस पकड़ने में असमर्थ रही है।


Most Popular News of this Week

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...