हैडलाइन

पलिया की नायाब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने सुजान टांडा में हुए अग्निकांड का किया मुआयना

लेखपाल को पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मदद की धनराशि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के सुजान टांडा में भीषण अग्निकांड के बाद मौके का जायजा लेने के लिए पलिया की नायाब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने क्षेत्र के ही लेखपाल जगन्नाथ राणा के साथ पहुंची । जहां वह पीड़ित फैमिली से मिली और उनकी मेडिकल जांच करवाई जिससे यदि कहीं उनको कोई भी मेडिकल की आवश्यकता हो तो वह पूरी की जा सके । इसके अलावा उन्होंने मौके पर मौजूद लेखपाल जगन्नाथ राणा को पीड़ित पीड़ित परिवार की पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा और पीड़ित परिवारों को मदद की धनराशि भी जल्द ही उपलब्ध करवाने के  निर्देश दिए ।

जानकारी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के सुजान टांडा मैं अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई थी आग लगने से गांव में दो  घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए थे जिससे दोनों घरों का सब कुछ जलकर राख हो गया था जिसमें एक मवेशी और एक महिला भी आग से झुलस गई थे और पीड़ितों कि हजारों  रुपए का नुकसान हो गया था । जिसकी जानकारी मिलने पर आज मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने जायजा लिया और पीड़ित परिवार के वेदपाल रामनिवास और मिलाप सिंह को सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई ।


Most Popular News of this Week

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...