ग़ाज़ीपुर-स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग विभाग में संविदा पर तैनात एसटीएस अवधेश गुप्ता व अनिल कुमार जो क्रमशः सैदपुर और जखनिया केंद्र पर तैनात थे । जिन्हें कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य के द्वारा सेवा समाप्त कर दिया गया था । और इनके सेवा समाप्ति के विरोध में संविदा कर्मचारी एसोसिएशन ने इनकी बहाली को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्रक सौंपा था। उन्हें बहाल करने की मांग की थी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन दोनों कर्मचारियों का संगठन के लगातार 15 दिन के प्रयास से उनकी सेवा बहाल कर दी है इन की बहाली की जानकारी मिलने पर संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने खुशी जताते हुए बताया कि यह जीत संगठन की एकता को बल देगा। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में स्वेताभ गौतम, संजय यादव,व्यंकटेश एवं अन्य कार्मिक का विशेष योगदान रहा।