हैडलाइन

गाजीपुर क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय तलवल में 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने के बाद गांव के बाहर से आए 15 प्रवासियों को आज छुट्टी दे दी गई

गाजीपुर क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय तलवल में 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने के बाद गांव के बाहर से आए 15 प्रवासियों को आज छुट्टी दे दी गई। पं० भीम सेन लोकसेवा समिति के प्रबंध निदेशक राजन ओझा ने प्रवासी लोगों की देख - रेख व चिकित्सीक्षय व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया था  |जिसमें बाहर से आए 30 और लोगों का मेडिकल स्वास्थ्य परिक्षण किया गया | सभी लोगों को सम्मान सहित उनके घर के लिए विदा किया गया।  मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे ने करोना योद्धाओं डॉक्टर दीपक मिश्रा डॉक्टर अंकित सिंह और लैब टेक्नीशियन श्वेतांक मिश्रा को सम्मानित किया तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रस्थिपत्र पुष्प व कलम भेट किया। उन्होंने कहा कि कोरना के खिलाफ लांकडाउन में जब सब लोग अपने घरो में सुरक्षित रह रहे हैं वैसे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पत्रकार, सफाईकर्मी अपने जान की परवाह किए बिना बहुत ही बहादुरी से हर मोर्चे पर टिके हुए हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। उक्त अवसर पर  गुल्लू सिंह यादव,संजय राय, अमित तिवारी, हरिद्वार कुशवाहा,अजय राजभर ,विनोद राजभर,सुनील शर्मा,राहुल शर्मा आदि लोग पर उपस्थित थे।



Most Popular News of this Week

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...