हैडलाइन

कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र पर अब चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का खतरा भी मंडरा रहा है।

कोरोना जैसी महामारी  से जूझ रहे महाराष्ट्र पर अब चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, निसर्ग 3 जून को गुजरात और महाराष्ट्र के तट पर पहुंचेगा। इस दौरान  समुद्र में गए मछुआरों को वापस बुला लिया गया है। अगले कुछ घंटों में इसकी तीव्रता बढ़ने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए यह तूफान  उत्तरी महाराष्ट्र के तटों से टकराएगा। इसको देखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की 9 टीमों को महाराष्ट्र के तटीय जिलों में तैनात किया गया है, जिसमे नवी मुंबई के उरण जो घर समुंद्र के किनारे ओर कच्चे है उन घरों को तहसील से खाली करने के नोटिस दिये गये जिसमे कहा गया है कि समुन्द्री किनारों के आसपास के कमजोर घरों को खाली कर दिया जाय, उनकी सुविधा तहसील द्वारा दूसरी जगह पर की जायेगी।

एव रायगढ़ जिले की जिला अधिकारी निधि चौधरी ने समुन्द्री किनारो के घरों का दौरा कर  मछुआरों से समुंद्र में नाव नही ले जाने का आव्हान भी किया।


Most Popular News of this Week