हैडलाइन

कैराना में लगातार बढ रही है कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

रविवार को जिला शामली में आये कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से कैराना क्षेत्र के 8 मरीज पॉजिटिव आये। स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने सभी 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एम्बुलेंस के द्वारा कोविड-19 झिंझाना अस्पताल पहुँचाया। आपको बता दे गत 16 जून को कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी एक महिला पथरी के उपचार के लिए शामली अस्पताल में गई थी। वहां पर महिला की ट्रू नेट मशीन द्वारा कोरोना जांच की गई थी। महिला की ट्रू नेट मशीन द्वारा जांच रिपोर्ट संदिग्ध आने पर उसे तथा उसके परिवार के लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। दो दिन बाद महिला सहित उसके सम्पर्क में आये 20 लोगो के सैंपल लिए गये थे। रविवार को महिला व उसके सम्पर्क में आये 5 अन्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। शाम करीब 5 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पीपीई किट पहन कर एम्बुलेंस के द्वारा मोहल्ला अफगानान पहुंची तथा सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को कोविड-19 झिंझाना अस्पताल ले गई। इसके अलावा गांव शेखूपुरा निवासी एक 26 वर्षीय युवक 5 दिन पहले दिल्ली से आया था। युवक ने स्वंय ही अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर उसको भी कोविड-19 अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा गांव जंधेडी निवासी एक युवक शामली के बोहरा नर्सिंग होम में काम करता है। 19 जून को उक्त युवक का सैंपल भी लिया गया था। रविवार को जंधेडी निवासी युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे भी कोविड-19 भेज दिया गया। तथा परिवार को लोगो को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कैराना के मोहल्ला अफगानान में 6 तथा एक शेखुपुरा व एक जंधेडी में कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे पहले बधेव में तीन तथा कैराना में 4 कोरोना पॉजिटिव आये थे। जिनमें से एक वृद्धा की मेरठ में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई थी। वही कैराना में अब कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या लगातार बढती नजर आ रही हैं।


रिपोर्टर:- दीपक कुमार


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...