हैडलाइन

मदनेस्वर धाम शिव मंदिर का पूरा परिसर जलमगन है मंदिर और भोला बाबा स्वेम जल में डूबे हुए है

नेपाल के  तराई इलाको में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अररिया से होकर बहने वाली परमान , बकरा , रतुवा   कनकई ,नुना  सहित अन्य नदियों के रौद्र रूप के कारन जिले के जोकीहाट , सिकटी पलासी अररिया और फारबिसगंज के कई निचले इलाको में पानी फैलने लगा है जिससे बाढ़  जैसी हालत उत्पन्न हो गयी है ! । अररिया के मदनपुर पंचायत में भी बकरा नदी का पानी मुख्य  बाजार में फ़ैल गया है साथ ही साथ एतिहासिक  प्रसिद्ध मदनेस्वर धाम शिव मंदिर का पूरा परिसर जलमगन है मंदिर और भोला बाबा स्वेम  जल में  डूबे  हुए  है !  फलस्वरूप पूजा पाठ पूर्ण रूप से ठप है  ! पानी मुख्य  सड़क और लोगो के घरो में बह  रहा है जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है सड़को पर पानी बह  ही रहा है साथ ही साथ लोगो के घरो में भी पानी घुसने से परेशानी बढ़  गयी  स्थानीय लोगो ने बताया की हर साल  बाढ़  तबाही लाती  है जो भी घर में सामान अनाज रहता है हर साल बर्बाद हों जाता है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया जाता ! और हमलोग इसी तरह बाढ़ की विभीषिका को हर साल झेलने को मजबूर है !


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...