नगरसेविका व बीएमसी शिक्षण समिति अध्यक्ष अंजलि नाईक ने लिया आशीष तालाब का जायजा

नगरसेविका व बीएमसी शिक्षण समिति अध्यक्ष अंजलि नाईक ने लिया आशीष तालाब का जायजा 


आनंद श्रीवास्तव/मुंबई 

गणेशोत्सव के दौरान किसी भक्तों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए  नगरसेविका व बीएमसी शिक्षण समिति अध्यक्ष अंजलि नाईक ने  आशीष तालाब पहुंचकर  विसर्जन की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ बीएमसी के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान अंजलि नाईक ने बीएमसी अधिकारियों को कुछ  दिए जिसपर अमल करने की बात अधिकारियों ने तुरंत मान ली.
गौरतलब है कि मरोली चर्च, वाशी नाका , आरसीएफ, गडकरी जैसे इलाके से भारी संख्या में  लोग  मूर्तियों के विसर्जन के लिए इसी आशीष तालाब पहुंचते हैं।  इस साल कोरोना के संक्रमण के बीच आये इस गणेशोत्सव में विसर्जन के दौरान कैसे एहतियात बरता जाये इसी को लेकर यह तैयारी चल रही थी.  अंजलि नाईक  ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहन कर आने का अनुरोध सभी गणेश भक्तों से किया है. 


Most Popular News of this Week