वरिष्ठ कांग्रसी नेता सकलदेव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

वरिष्ठ कांग्रसी नेता सकलदेव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

मुंबई/संध्या श्रीवास्तवा

चेंबूर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर सकलदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर सकलदेव समता संस्था ( रजि ) की तरफ से चेंबूर जनता मार्केट में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार सुदीप पाण्डेय और मुंबई कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण कोठारी तथा मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल के सचिव सेल्वाराज स्वामी ने सामूहिक रूप से स्व. ठाकुर सकलदेव सिंह की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।

लक्ष्मण कोठारी ने सकलदेव सिंह को कांग्रेस का जमीनी नेता बताया तो वहीं पर सुदीप पाण्डेय और सेल्वाराज स्वामी ने स्व. सिंह को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. गुरुदास कामत का कट्टर समर्थक कहा ।

भोजपुरी अभिनेता / गायक धर्मेन्द्र खरवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि  चेंबूर के उत्तर भारतीय समाज में ठाकुर साहब का एक अच्छा नाम था । वह  जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करने में आगे रहते थे ।

इस मौके पर सदिच्छा मित्र मंडल के संस्थापक सहदेव तलवटकर और उनके सभी ससहयोगियों  के अलावा वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार , टी डी कुमार , रामशरण टॉक , विश्वकर्मा प्रसाद , वसीम शेख , इदरीस खान,  कृपाशंकर सिंह आदि ने स्व. ठाकुर सकलदेव सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।


Most Popular News of this Week