बीएमसी विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने किया के डी गायकवाड़ नगर परिसर में मनपा इमारतों के दुरुस्तीकरण कार्य का उद्घाटन


बीएमसी विरोधी पक्ष नेता और वरिष्ठ नगरसेवक रवि राजा ने किया के डी गायकवाड़ नगर परिसर में मनपा इमारतों के दुरुस्तीकरण कार्य का उद्घाटन


मुंबई: बीएमसी विरोधी पक्ष नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक रवि राजा  ने आज सुबह अपने स्थानीय कार्यक्षेत्र वार्ड 176 के के डी गायकवाड़ नगर परिसर में मनपा इमारतों के दुरुस्तीकरण रिपेयर कार्य का उद्घाटन किया।

रवि राजा पांच बार से कॉंग्रेस पार्टी की ओर से नगरसेवक रहे हैं। लगभग 25 वर्ष से अधिक समय का अनुभव रखनेवाले रवि राजा इसी वार्ड से नगरसेवक  रहे हैं । 

2003 में जब वह इसी जगह से नगरसेवक थे तब इन इमारतों का रिपेयर वर्क हुआ था जिसे अब लगभग 18 साल हो चुके हैं। कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड़ नगर में इमारत क्रमांक 1 से 32 तक की ये इमारतें फिर जर्जर अवस्था मे हैं जिन्हें दुरुस्तीकरण करना आवश्यक हो गया था।

नगरसेवक रवि राजा ने कहा कि उन्होंने पिछली मनपा चुनाव 2017में जनता से वादा किया था कि वे इन इमारतों का रिपेयर वर्क जरूर करवाएंगे और नागरिकों को राहत मिलेगी।इसी कड़ी में वह अपना वादा निभा रहे हैं।

गौरतलब हो कि इस काम के लिए लगभग 20 करोड़ का फण्ड पास किया गया है। अगले ही वर्ष मनपा चुनाव फरवरी 2022 में होना है। रवि राजा का कहना है कि अगले चुनाव से पूर्व यह काम पूरा कर दिया जाएगा, ऐसा उनका विश्वास है बता दें कि वार्ड 176  में मनपा द्वारा निर्मित कई 4मंजिला इमारतें हैं जो काफी पुरानी हैं और समय समय पर उनके स्ट्रक्चरल ऑडिट से यह पता चला है कि उन्हें मरम्मत की आवश्यकता है । 

इसी परिसर के निकट पंजाबी कॉलोनी में भी लगभग 25 इमारतों को तो मनपा कार्यालय ने जर्जर व धोकादायक बताकर रहिवासियों को इमारत खाली कराने का नोटिस भी दिया है।

गायकवाड़ नगर के रहिवासियों को इस  दिन का बेसब्री से इंतज़ार था।  इस विकास कार्य के उद्घाटन समारोह में पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week

एसएसटी टीम ने जप्त की 1...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्यानवी मुंबई। नवी मुंबई...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी नवी मुंबई। जैसे-जैसे...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई, 5 करोड़ 62 लाख रुपये का ...

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित...

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर के घर में चोरीनवी मुंबई। मतदान करने अपने गांव...