चर्चित गायक सुखविंदर सिंह ने घाटकोपर हिंदू सभा हॉस्पिटल में ली कोविड वैक्सीन
- हॉस्पिटल स्टाफ और वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों का बढ़ाया मनोबल
मुंबई: मुंबई महानगर में अपने सेवाभावी समर्पण से नित नए आयाम स्थापित कर रहा
एच.जे. दोशी घाटकोपर हिंदू सभा हॉस्पिटल 55 प्राइवेट हॉस्पिटल में से कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम क्रमांक पर है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोग इसी अस्पताल को जहाँ प्राथमिकता दे रहे हैं वहीं कई दिग्गज हस्तियों ने भी यहाँ पहुंच कर वैक्सीन लगवाना पसंद किया.
इन्हीं हस्तियों में एक नाम जुड़ गया है 'जय हो' 'छैया छैया' 'कर हर मैदान फतह' फेम चर्चित गायक सुखविंदर सिंह का. सुखविंदर सिंह ने भी आज हिंदू सभा हॉस्पिटल पहुंच कर कोविड वैक्सीन ली. इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ के लोगों से और वैक्सीन लेने यहाँ पहुंचे लोगों से बातें की और उनकी हौसला अफ़ज़ाई की. सुखविंदर सिंह ने हॉस्पिटल , स्टाफ, एडमिन सहित समस्त व्यवस्था की बेहद प्रशंसा की और सभी को अपनी शुभकामना प्रेषित की. इस दौरान उनके साथ फिल्म प्रोड्यूसर प्रवीण काकड़ भी मौजूद थे.