मीनाक्षी पाटणकर भी समाजसेवा में किसी से कम नहीं
मुंबई: भयंकर वैश्विक महामारी 'कोरोना' से बचने का अब एकमात्र उपाय मास्क ही है जिसके उपयोग पर चिकित्सक , वैज्ञानिक और सरकार बहुत जोर दे रही है । बिना मास्क वालों को तो घर से बाहर निकलने पर भरी जुर्माना अदा करना पड़ रहा है । इसी को ध्यान में रख कर चेंबूर घाटला की चर्चित सामाजिक महिला कार्यकर्ता [ एसईओ ] मीनाक्षी अनिल पाटणकर ने लोगों को आर्थिक दंड से बचाने और उनके जीवन की रक्षा के लिए घाटला खारदेव नगर , किशन कांबले मार्केट के अलावा वार्ड क्रमांक 154 के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों को मास्क का वितरण किया ।
यही नहीं बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्होंने तुलसी पौधा का भी वितरण किया ।
बिना किसी पद के भी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढचढ़ कर हिस्सा लेकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के कारण मीनाक्षी पाटणकर को उनके परिसर के लोग उन्हें काफी इज्जत और उनका सम्मान करते हैं ।
बतादें कि स्थास्थानीय नगरसेवक अनिल रामचंद्र पाटणकर के निर्देश पर अनंत मित्र मंडल और आधार महिला समाज विकास संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अपना भरपूर सहयोग किया ।
फोटो -- कपिलदेव खरवार