डॉ दिनेश हेगडे ने वर्षा गायकवाड़ और एकनाथ गायकवाड़ का आभार माना
चेंबूर के जानेमाने चिकित्सक और हेगडे नर्सिंग होम के संचालक डॉ दिनेश हेगडे को मुंबई कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । डॉ दिनेश हेगडे ने अपनी इस नियुक्ति के लिए मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद और महाराष्ट्र राज्य महा विकास आघाड़ी सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को मंत्रालय स्थित उनके सरकारी आवास पर उन्हें सामूहिक रूप से शाल और गुलदस्ता देकर उनका आभार माना ।
इस अवसर पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर खड़तरे, डॉ विनोद बरई , डॉ संजय मोकल , डॉ वाय ए सिद्दीकी , डॉ भानु प्रताप तिवारी , डॉ मोहसीना शेख , सिस्टर विद्या , जाहिदा , सोनम , तेजश्री , मोनिका , संगीता , वैष्णवी ,अश्विनी , स्वाति , प्रियंका , माया , ब्रदर सचिन , अमोल , दीपक यादव के अलावा डॉ दिनेश हेगडे के सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें अपनी तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
(फोटो: कपिलदेव खरवार)