हैडलाइन

मुंबई कांग्रेस तमिल सेल ने किया भाई जगताप और चरण सिंह सप्रा का स्वागत

मुंबई कांग्रेस तमिल सेल ने किया भाई जगताप और चरण सिंह सप्रा का स्वागत 

मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल के अध्यक्ष एस अरुणाचलम और सचिव अमित शेट्टी  सहित कई कार्यकर्त्ता थे मौजूद 


मुंबई: हाल ही में मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल के अध्यक्ष एस अरुणाचलम के संयोजन में मुंबई कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन के मुरली देवड़ा सभागृह में तमिल सेल के कार्यकर्ताओं की एक सभा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भाई जगताप ने सविस्तार पूर्वक सेल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि , जिन दिनों प्रांतवाद और भाषावाद के नाम पर कुछ लोगों ने दक्षिण भारतीय लोगों को मुंबई में उनपर अन्याय और अत्याचार करना शुरू किया उन दिनों कांग्रेस ने इसका भारी विरोध किया । कांग्रेस आज भी आपके सुख दुख में आपके साथ है और आगे भी रहेगी इसमें आपको कोई संदेह नहीं करना चाहिए ।मुंबई कांग्रेस कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा , मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । मुंबई कांग्रेस महासचिव संदेश कोंडविलकर , सचिव अमित शेट्टी , राजेश कोटियन , किशोर मुंडेकर मुंबई कांग्रेस तमिल सेल कन्वीनर सी सुब्रमण्यम , मुंबई कांग्रेस तमिल सेल कार्याध्यक्ष सेल्वाराज स्वामी के अलावा सेल के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे ।

कार्यक्रम समापन पर एस अरुणाचलम ने भाई जगताप और सभी मंचासीन नेताओं को दक्षिण भारतीय शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया ।

(फोटो: कपिलदेव खरवार)


Most Popular News of this Week