मुंबई में धूमधाम से मनाई गई होली
संपूर्ण देश की तरह दो साल बाद मुंबई में भी होली धूमधाम से मनाई गई. कोरोना के कारण लोग कोई भी त्योहार नहीं मना पा रहे थे, लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के कम होते प्रभाव के चलते सरकार ने भी त्यौहारों के मनाने से काफी बंदिशें हटा दिया है. जिसका असर होली त्योहार पर देखने को मिला.