पत्रकारों का मानसिक तनाव कम करने के उद्देश्य से हुआ ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
संध्या श्रीवास्तवा
मुंबई: कोरोना महामारी में भी लगातार फिल्ड पर कार्यरत रहने वाले पत्रकारों को भागदौड़ के बीच फुर्सत के दो क्षण प्रदान कर उनका तनाव कम करने के उद्देश्य से ग्लोबल चक्र और फ्रेंड्स ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप 2022 नामक अंडर आर्म टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे मीडिया की 16 टीमों ने हिस्सा लिया.
चेंबूर आरसीएफ के जवाहर विद्या भवन में आयोजित इस एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शिवसेना उप नेता सुबोध आचार्य और स्थानीय नगरसेविका अंजलि नाईक ने किया.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया टीवी, टीवी ९, साम टीवी , उपनगर पत्रकार एसोसिएशन , मुंबई हिंदी पत्रकार संघ, टाइम्स नाउ , नेशनल हेराल्ड और मीडिया स्पोर्ट्स एकेडमी, केटीसी संस्था और झेब्रो फाउंडेशन जैसी टीमों ने हिस्सा लिया था टाइम्स नाउ की टीम ने हासिल की और चैंपियन बना. इस टूर्नामेंट में कई वरिष्ठ कनिष्ठ पत्रकारों सहित वीडियो जर्नलिस्ट और मीडिया हाउस के टेक्निकल स्टाफ ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ पत्रकार आदित्य दुबे और राजकुमार सिंह ने इस आयोजन को जरूरी बताते हुए कहा कि आज पत्रकार ख़बरों और ख़बरों की डेडलाइन को लेकर हमेशा तनाव में रहता है. उसे अपनी ज़िंदगी जीने का समय ही नहीं मिल पाता। ऐसे में यह क्रिकेट टूर्नामेंट उनको एक राहत प्रदान करेगा। तो वहीं वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर केल्विन जोशुआ ने भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजन को समय की जरूरत बताया.
इस टूर्नामेंट में पत्रकार खिलाडियों की हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए मुंबई बीजेपी नेता संजय उपाध्याय, मुंबई एनसीपी युवक आघाडी अध्यक्ष नीलेश भोसले, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी संजय नाईक, शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे, शाखा प्रमुख सुरेश माने , महिला शाखा संघटक वनिता कोकरे , कांग्रेस नेता लक्ष्मण कोठारी, पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लई, समाजसेवक सुशील गुप्ता , समाज सेवक राजू थोरात , सांसद मनोज कोटक के मीडिया हेड नित्यानंद शर्मा , आरपीआई नेता रवि गायकवाड़ व बीजेपी नेता अनिल वाधवा, धर्मेंद्र भरद्वाज, निशा निगम सहित कई मान्यवर पहुंचे थे.
ग्लोबल चक्र न्यूज़ की संपादिका संध्या श्रीवास्तवा के नेतृत्व में आयोजित इस दिवस रात्रि अंडर आर्म टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुलकर्णी ने किया तो वहीं एसोसिएशन के सदस्य लोकसत्ता के पत्रकार समीर करणुक, सदस्य मोहन दुबे, कैमरामैन इक़बाल शेख व पत्रकार शकील अंसारी , साहिल खान के साथ साथ फ्रेंड्स ग्रुप की पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक आनंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बाद सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट की सफलता में विशेष सहयोग देने वाले शिवसेना उपनेता सुबोध आचार्य, नगरसेविका अंजलि नाईक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फ़र्टिलायझर्स (आरसीएफ), झेब्रो फाउंडेशन के प्रमुख आशीष गडकरी, समाज सेवक सुभाष मराठे, शाखा प्रमुख सुरेश माने, स्वर्गीय जय राठौड़ मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान करने वाले सुरेश राठौड़, समाज सेवक राजू थोरात झामा स्वीट्स के महाराज जी, जूस मंत्रा के बबलू सिंह, समाजसेवक रमेश लोहाना, यूथ कांग्रेस नेता अभिषेक मिस्त्री और माँ भगवती ज्वेलर्स के नरेश जैन जैसे कई मान्यवरों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा की पत्रकारों में खेल प्रतिभा को निखारने और उनके मनोरंजन के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए इन लोगों ने किसी न किसी रूप में सहयोग दिया है जो काबिले तारीफ़ है.