हैडलाइन

25 लाख मुंबईकर्स ने देखा ‘हुनर का हाट’

25 लाख मुंबईकर्स ने देखा ‘हुनर का हाट’


ग्लोबल चक्र डेस्क

मुंबई : बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित हुनर हाट का यादगार 40वां सफल सफर ने बुद्धवार को रंगारंग कार्यक्रम ख़त्म हुआ। 16 अप्रैल को शानदार आग़ाज़ के साथ 27 अप्रैल को सफलता पूर्वक समापन तक 25 लाख लोग इसके गवाह बने। 12 दिन चले इस हुनर हाट में 31 राज्यों के लगभग एक हज़ार दस्तकार, शिल्पकार और कारीगरों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। मुंबई के लोगों के साथ-साथ काफी संख्या में विदेशी लोगों ने जमकर ख़रीदारी कर कलाकारों, शिल्पकारों और दस्तकारों की कला को सलाम किया।  हुनर हाट में लोगों ने ना सिर्फ सर्कस के हैरतअंगेज करतब और लेज़र शो के माध्यम से ‘ आजादी के अमृत महोत्सव’ की झलक देखी बल्कि हर शाम देश के नामचीन कलाकारों के सजी गीत-संगीत का लुत्फ भी लिया। इन कलाकारों को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हुनर हाट को कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचाने के लिए सम्मानित भी किया।  हुनर हाट में आने वाले लोगों ने "मेरा गांव, मेरा देश" (फ़ूड कोर्ट) में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक लज़ीज़ पकवानों का लुत्फ़ उठाया। पीएम मोदी के "वोकल फॉर लोकल" और "आत्मनिर्भर भारत" के आह्वान को मजबूत कर रहे ‘हुनर हाट’ के दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ऑर्डर भी मिलें। “हुनर हाट” से नौ लाख पचास हज़ार से अधिक दस्तकारों और शिल्पकारों को रोज़गार और स्वरोजगार के अवसर मिल चुके हैं। और इसमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर हैं जो महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है। इस हुनर हाट में “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत प्रतिदिन 10 हज़ार किलो कूड़े को कंपोस्ट किया गया और खाद बनाकर लोगों को गिफ्ट दिया गया। हुनर हाट अब तक देश के छोटे-बड़े 40 जगहों पर अपनी क्राफ्ट, क्यूज़ीन और कल्चर की अमिट छाप छोड़ चुका है।



Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...