युवा नेता संजय डोळसे बने आरपीआय के जिलाध्यक्ष
●आनंद श्रीवास्तव
मुंबई: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले के निर्देश पर संपन्न हुये जिला निकाय चुनावी प्रक्रिया में युवा नेता संजय डोळसे को दक्षिण मध्य मुंबई का जिलाध्यक्ष चुन लिया गया. वडाळा फाईव्ह गार्डन के सोहराब पालन शेठ हॉल मे संपन्न हुये इस चुनावी प्रक्रिया में चार उमीदवारों में से जीत संजय डोळसे की हुई. जैसे ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कासारे ने जिलाध्यक्ष के रूप मे संजय डोळसे के नाम की घोषणा की वैसे ही हॉल में तालियो और संजय डोळसे आगे बढो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे की गूंज होने लगी. सभी ने पुष्पगुच्छ और फूल माला के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय डोळसे को बधायी दी.