हिंदी विद्या प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने किया बेसिक लाइफ सपोर्ट पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'आरंभ' के हिंदी संस्करण का प्रकाशन
●ग्लोबल चक्र न्यूज डेस्क
मुंबई: बेसिक लाइफ सपोर्ट पर आधारित 'आरंभ' इस शार्ट फिल्म के हिंदी संस्करण का प्रकाशन हाल ही में हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह के करकमलो द्वारा हिंदी हाइस्कूल में सम्पन्न हुआ।
आज हम आए दिन सुर्खियों में किसी न किसी व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत की खबर सुनते है| अगर उस समय बेसिक लाइफ सपोर्ट के जानकर व्यक्ति की सहायता मिली तो हम अधिक से अधिक लोगो के प्राण बचा सकते है|
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के रिपोर्ट के अनुसार केवल २% भारतीय ही इस ट्रेनिंग से अवगत है | देव देश प्रतिष्ठान, माय ग्रीन सोसाइटी एवं छबि सहयोग फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास रहेगा की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बेसिक लाइफ सपोर्ट ओरिएंटेशन पहुंचे |
इसी कड़ी में उपरोक्त फिल्म का प्रकाशन हुआ जिसमे मुंबई के डबेवालो ने स्वात्मभाव दिखते हुए देव देश प्रतिष्ठान से प्राप्त बेसिक लाइफ सपोर्ट ओरिएंटेशन का उपयोग करके एक व्यक्ति की जान बचायी ये दिखाया गया है |
हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह सर ने इस पहल की सराहना की एवं हर संभव मदद कर इस अश्वमेध को सफल बनाने मनीषा जताई | देव देश प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ वैभव देवगिरीकर जी ने इस बेसिक लाइफ सपोर्ट ओरिएंटेशन को शालेय पाठ्यक्रम में सम्मिलित कराने की वो हर संभव कोशिश कर रहे है ऐसा बताया | माय ग्रीन सोसाइटी के विशालजी टिबरेवाला जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर्व में ७५००० से ज्यादा लोगो को बेसिक लाइफ सपोर्ट ओरिएंटेशन अवगत करने के उनके प्रयास के बारेमे बताया | छबी सहयोग फाउंडेशन के' उपाध्यक्ष आर. के. राजू सिंह जी ने मणिपुर में समाज के विविध स्तरों के ७५०० लोगो को बेसिक लाइफ सपोर्ट ओरिएंटेशन अवगत कराने की मंशा जताई |
इस कार्यक्रम में डॉ. उषा मुकुन्दं ( डायरेक्टर - हिंदी विद्या प्रचार समिति) , डॉ. हिमांशु दावड़ा (प्रिंसिपल - आर. जे कॉलेज ), डॉ. मधुरा कलमकर ( प्रिंसिपल -लॉ कॉलेज ) , शैलेंद्र सिंह ( प्रिंसिपल- हिंदी हाईस्कूल ) , श्रीमती दीपिका करनानी ( प्रिंसिपल - सी. बी. इस. ई. स्कूल ) , उल्हास मुके ( अध्यक्ष, मुंबई डबेवाला संघटना ), विष्णु कालडोके ( प्रवक्ता -मुंबई डबेवाला संघटना) , शशिकान्त देशपांडे ( उपाध्यक्ष - देव देश प्रतिष्ठान ) , नित्यानंद शर्मा ( संस्थापक अध्यक्ष - आत्मसन्मान मंच ) , डॉ.हर्षल जोशी ( फिजिसिअन ) , सुमित काटी ( डायरेक्टर - TIKSNA ) , तेजस भोर ( दिग्दर्शक - आरंभ फिल्म ) , डॉ. शबनम करानी एवं डॉ. रविंद्र कांबले ( देव देश प्रतिष्ठान ) उपस्थित थे |
कार्यक्रम के नियोजन एवं कार्यान्वयन में हिंदी विद्या प्रचार समिति के रविंद्र नाथ सिंह जी का बहुमूल्य योगदान रहा | कार्यक्रम का मनोहर सूत्रसंचालन प्रथितयश कवी डॉ.रजनीकांत मिश्रा जी ने किया |