इमिटेशन ज्वेलरी उत्पादकों के साथ पीयूष गोयल ने किया संवाद

इमिटेशन ज्वेलरी उत्पादकों के साथ पीयूष गोयल ने किया संवाद,

व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मदद का वादा



मुंबई। "उत्तर मुंबई उत्तम मुंबई करेंगे, इसके लिए अपने जैसे व्यवसाय करने वाले बुद्धिमान नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है," ऐसा भाजपा महायुती के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को इमिटेशन आभूषण बनाने वाले और उद्योग चलाने वाले व्यबसाईको से 'अबकी बार चारसो पार' का आव्हान दिए. मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, जिसमें हम सभी पेशेवर उद्यमी हैं. और ऐसे समय में जब देश विकास यात्रा में सबसे आगे है, आपके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगा वह करूंगा,'' ऐसा भी केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा।


मालाड पश्चिम में आयोजित कार्यक्रम में इमिटेशन ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेन्द्र मेहता, मधुभाई लांबा, सांसद गोपाल शेट्टी,आयोजक मुंबई भाजपा सचिव योगेश वर्मा एंव एसोसियेशन के पदाधिकारी सहित सैकड़ो व्यापारी उद्योजक उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व में आर्थिक स्तर पर काफी मजबूत हो गया है. हम सभी विकसित भारत संकल्पना 2047 के लिए कमर कस भाग्य का फैसला करनेवाले इस चुनाव को भारी अंतर से जीतेंगे, ऐसा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा।


Most Popular News of this Week