हैडलाइन

मनपा के चारों प्रभागों में अतिक्रमण करनेवालो पर कार्रवाई

मनपा के चारों प्रभागों में अतिक्रमण करनेवालो पर कार्रवाई


पनवेल। मनपा के कामोठे, खारघर, नावडे उप-विभाग, पनवेल, कलंबोली ऐसे चारो प्रभागों में अवैध टपरियों, फुटपाथों पर अनाधिकृत फेरीवालों, अतिक्रमण किये दुकानों पर आयुक्त मंगेश चितले के निर्देशानुसार पांच प्रभाग अधिकारियों ने अतिक्रमण दल के माध्यम से कार्यवाई किये।

पिछले सप्ताह शनिवार को आयुक्त मंगेश चितले ने चारों प्रभागों में अतिक्रमण किये दुकानों, अनाधिकृत फेरीवालों, टपरियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिए थे.  तदनुसार पनवेल मनपा के उपायुक्त मारुति गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सभी चारो प्रभागों में अतिक्रमण कार्रवाई की जा रही है. कामोठे के सेक्टर 11 में प्रस्तावित प्रभाग कार्यालय पर अतिक्रमण करने वाले अनाधिकृत टपरियों और फेरीवालों के खिलाफ गुरुवार को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.  इसके साथ ही कामोठे के सेक्टर 7 में एक खुले भूखंड पर अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ी पर भी कार्रवाई की गई. खांदेश्वर रेलवे स्टेशन के पास अवैध टपरियों, फेरीवालों, ठेलों पर प्रभाग अधिकारी सदाशिव कवठे ने कार्रवाई की. प्रभाग समिति अ सब डिवीजन नावडे फेज 1, फेज 2 में अनाधिकृत नर्सरी, फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.  इसके साथ ही सोमवार को प्रभाग अधिकारी अमर पाटिल ने प्रभात समिति अ सब डिवीजन नावडे सेक्टर 35 में अनाधिकृत मटन और चिकन दुकान के 13 तिरपाल शेड पर कार्रवाई की.  इसके साथ ही तलोजा टेक्स्ट आर्क के पास लगे चार छोटे-बड़े अनाधिकृत होर्डिंग्स को तोड़ा गया.इसके अलावा पिछले मंगलवार को खारघर वार्ड समिति अ सब डिविजन नावडे, पापड़ीचापाड़ा में अनाधिकृत साप्ताहिक बाजार बंद किया गया. अतिक्रमण दस्ते ने गुरुवार को खारघर के सेक्टर 20, 21, 2 में अनधिकृत हाथगाडी, फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की.  साथ ही वार्ड अधिकारी जीतेंद्र मढ़वी ने कोपरा पुल पर बनी अनाधिकृत झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. प्रभाग अधिकारी रोशन माली ने पनवेल वार्ड में बस स्टेशन के पास अनाधिकृत टपरियों पर कार्रवाई की।


Most Popular News of this Week