नवी मुंबई में आज से शाम को तीन दिन पानी की कटौती

नवी मुंबई में आज से शाम को तीन दिन पानी की कटौती



नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के मोरबे डैम में 41 दिनों के लिए ही पर्याप्त पानी बचने से जल आपूर्ति विभाग ने पानी की उचित योजना के लिए समय में बदलाव किया है.  पहले जिन विभागों में शाम के समय दो दिन पानी की कटौती की जाती थी, अब नए शेड्यूल के अनुसार उन विभागों में सप्ताह में तीन दिन शाम के समय पानी की कटौती की गई है. नए शेड्यूल का क्रियान्वयन आज यानी 15 जून से लागू किये जाने की जानकारी अतिरिक्त शहर अभियंता अरविंद शिंदे ने दिया है. सुबह की पानी की आपूर्ति सुचारू रहेगी एवं पानी का संयम से उपयोग करने की अपील शिंदे ने किया है।

मुंबई के बाद नवी मुंबई एकमात्र मनपा है जिसके पास अपना स्वयं का डैम है. यह डैम रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में धावरी नदी पर बनाया गया है. इस डैम से नवी मुंबई मनपा के बेलापुर से ऐरोली तक पानी की आपूर्ति की जाती है. सिडको क्षेत्र में खारघर, कामोठे में भी पानी उपलब्ध कराया जाता है.  गर्मी में पानी बचाने के लिए हर विभाग में सप्ताह में दो दिन शाम को पानी की कटौती शुरू कर दी गई है. फिलहाल डैम में 41 दिनों के लिए पर्याप्त पानी बचा है.  यह पानी 25 जुलाई तक ही आपूर्ति किया जा सकेगा.  जून महीना आधा बीतने को है, लेकिन डैम क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने जुलाई महीने में भारी बारिश की आशंका जताई है.  हालांकि नवी मुंबई के लोगों को भविष्य में पानी की भारी कमी का सामना न करना पड़े इसके लिए आज से शाम की पानी की कटौती बढ़ा दी गई है.  अब से सप्ताह में तीन दिन शाम की जलापूर्ति नहीं की जाएगी।

शाम की पानी कटौती का शेड्यूल
 
बेलापूर विभाग- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार,
नेरूल विभाग- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
तुर्भे विभाग- मंगलवार, गुरुवार,रविवार 
वाशी विभाग- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
कोपरखैरणे- मंगलवार, गुरुवार व शनिवार
घनसोली विभाग- बुधवार, शुक्रवार व रविवार 
ऐरोली में मंगलवार, शुक्रवार सहित 
सिडको नोड में सोमवार, गुरूवार एंव शनिवार


Most Popular News of this Week

चॉकलेट देकर बच्ची के साथ...

चॉकलेट देकर बच्ची के साथ दुष्कर्म पनवेल। चॉकलेट का लालच देकर 9 साल की...

तलोजा पुलिस की हद्द में चोरी...

तलोजा पुलिस की हद्द में चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी,स्कूटर सहित गोदाम में...

फांसी लगाकर विवाहिता ने की...

फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पती समेत सास, ससुर पर मामला दर्जनवी...

फ्रिज खरीदने के बहाने 2 लाख 66...

फ्रिज खरीदने के बहाने 2 लाख 66 हजार की ठगीनवी मुंबई। ओएलएक्स पर फ्रिज बेचने का...

आचार संहिता का कड़ाई से पालन...

आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे का निर्देशनवी...

बिना पूछे दुकान की मिठाई खाने...

बिना पूछे दुकान की मिठाई खाने से युवक की पिट पिट कर हत्या, तीन गिरफ्तारनवी...