हैडलाइन

ईद की कुर्बानी के लिए बकरे के पेट पर "श्री राम" लिखकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 3 कसाई गिरफ्तार

ईद की कुर्बानी के लिए बकरे के पेट पर "श्री राम" लिखकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 3 कसाई गिरफ्तार


नवी मुंबई। बकरी ईद के मौके पर कुर्बानी देने के लिए लाए गए बकरे के पेट पर "श्री राम" लिखकर उसकी बिक्री के आरोप में सीबीडी पुलिस ने तीन कसाइयों को गिरफ्तार की है.  विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री स्वरूप पाटिल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मोहम्मद शफी शेख, साजिद शेख, कय्यूम इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार की है। 

स्वरूप पाटिल को कुछ धार्मिको ने बताए थे कि "सीबीडी सेक्टर 1 मार्केट में गुडलक मटन शॉप के सामने ईद की बलि के लिए लाए गए एक बकरे के पेट पर ``श्री राम'' लिखकर अखड़ू की रस्सी से क्रूरतापूर्वक व्यवहार कर वध के लिए उसे बांधकर रखा गया है." जानकारी मिलते ही पाटिल और उनके सहयोगी तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस को उपरोक्त जानकारी दी. साथ ही तुरंत पुलिस के साथ संबंधित दुकान पर गए और उस बकरे और एक पीले रंग की डिब्बी, ब्रश को अपने कब्जे में लिए.  इस घटना से दुकानदार ने जानबूझकर बकरे के पेट पर अंग्रेजी में "RAM" नाम लिखकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का सामने आया है.  इस मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर पुलिस ने 3 कसाईयों को गिरफ्तार की हैं. साथ ही दुकान से 22 बकरियों को ले जाकर वाशी के कोंडावाडी में रखा गया है.  दिलचस्प बात यह है कि इसी दुकानदार द्वारा कुछ महीने पहले भी गोमांस बेचने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज की है. इस कार्यवाई के दौरान विश्व हिंदु परिषद के नवी मुंबई जिल्हा सहमंत्री स्वरूप पाटील , अमरजीत सुर्वे, नगर कार्यवाह निशांत नाईक, समाजसेवक निलेश पाटील, ज्ञानेश्वर पाटील, बजरंग दल सहसंयोजक शंकर संगपाल, तेजस पाटील, बेलापुर प्रखंड अध्यक्ष
मुकेश गांधी, बेलापुर प्रखंड सहमंत्री
सत्यप्रकाश सिंह, बेलापुर प्रखंड संयोजक
जीवन देशमुख , बेलापुर प्रखंड सह संयोजक
हर्षल सोनगीरे ने विशेष परिश्रम किया।


Most Popular News of this Week