उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के योजना विभाग के अंतर्गत कार्यरत 'सारथी' संस्थान के 'यूपीएससी' उत्तीर्ण छात्रों को कैडर का आवंटन



उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के योजना विभाग के अंतर्गत कार्यरत 'सारथी' संस्थान के 'यूपीएससी' उत्तीर्ण छात्रों को कैडर का आवंटन


उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सारथी के माध्यम से यूपीएससी उत्तीर्ण करने वाले छात्रों और मार्गदर्शकों को दिये बधाई


मुंबई। केंद्रीय लोकसेवा आयोग के (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा में 'सारथी' संस्थान से प्रशिक्षित छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है और संस्थान के 20 छात्रों का चयन केंद्रीय सेवाओं के लिए हुआ है.  'सारथी' के 20 चयनित छात्रों में से 16 को हाल ही में कैडर आवंटित किया गया.  16 उम्मीदवारों में से छह को 'आईएएस', दो को 'आईपीएस', पांच को 'आईआरएस', दो को 'आईआरएमएस' और एक उम्मीदवार को 'आईए और एएस' कैडर मिला.  चार लोग प्रतीक्षा सूची में हैं.  उन्हें जल्द ही कैडर मिलने की भी उम्मीद है.  अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए भी छह लोगों का चयन किया गया है.  उप मुख्यमंत्री तथा वित्त एवं योजना मंत्री अजीत पवार ने सफल छात्रों के साथ-साथ 'सारथी' के माध्यम से छात्रों की सफलता में योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और मार्गदर्शकों को बधाई दी है।  

उप मुख्यमंत्री तथा वित्त एवं योजना मंत्री अजित पवार के योजना मंत्रालय के अंतर्गत 'सारथी' संस्था कार्यरत है तथा यह संस्था मराठा, कुनबी, मराठा-कुनबी एवं कुनबी के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों को क्रियान्वित करती है. 'सारथी' के माध्यम से छात्रों को यूपीएससी और एमपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता दी जाती है.  'सारथी' के इन प्रयासों को अच्छी सफलता मिल रही है.  इस साल 'सारथी' के 20 छात्रों ने यूपीएससी परीक्षा पास की है.  दिलचस्प बात यह है कि उनमें से ज्यादातर ग्रामीण महाराष्ट्र से हैं.  उत्तीर्ण 20 छात्रों में पुणे से छह, नासिक से पांच, नगर से दो, अकोला, हिंगोली, सतारा, जलगांव, कोल्हापुर, बुलदाना, वाशिम से एक-एक छात्र शामिल हैं।

पिछले साल 2022-23 में भी 'सारथी' के 25 छात्रों ने यूपीएससी परीक्षा पास की थी.  उस समय, दो लोग 'आईएएस' के लिए, छह 'आईपीएस' के लिए, दो 'आईआरएस' के लिए, एक 'आईएफएस' के लिए, तीन 'आईएफओएस' के लिए, पांच 'सीएपीएफ' के लिए और छह अन्य सेवाओं के लिए योग्य थे. इस वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में पिछले वर्ष के 25 की तुलना में एक की वृद्धि हुई है और इस वर्ष 26 को केंद्रीय सेवा के लिए चुना गया है.  उनमें से छह तो 'आईएएस' बन चुके हैं.  यह सराहना की बात है.


'सारथी' के छात्र महाराष्ट्र राज्य सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में कक्षा-1 के 158 विद्यार्थी एवं कक्षा-2 के 324 विद्यार्थी, कुल 482 विद्यार्थी राज्य सेवा हेतु चयनित हुए हैं.=उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि केंद्रीय और राज्य सेवा प्रतियोगी परीक्षा में 'सारथी' के माध्यम से प्रशिक्षित उम्मीदवारों की संख्या हर साल बढ़ रही है।



Most Popular News of this Week