स्वराज पार्टी से फॉर्म भरेंगे अंकुश कदम
नवी मुंबई। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सारे नेताओ ने बहुतम से जितने के लिए कमियों की गिनती करवाकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला सुरु किये है. इसी में स्वराज पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से शुरू की है. स्वराज पक्ष द्वारा ऐरोली विधानसभा से अंकुश कदम को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उन्होंने घोषणा की है कि 29 अक्टूबर को वह अपना फॉर्म भरेंगे. उन्होंने कहा कि ऐरोली और नवी मुंबई की जनता परिवारवाद से त्रस्त हो चुकी है. पिता भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहा है तो वहीं बेटा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जाकर बेलापुर से तैयारी कर रहा है. भाजपा ने एक ही परिवार में दो टिकट तो नहीं दिए लेकिन बेटे को दूसरी पार्टी में जाने के लिए खुला छोड़ दिया है. ये उनकी बहुत बड़ी चाल है, यदि भाजपा सच में परिवारवाद के खिलाफ है तो वह गणेश नाईक पर कार्रवाई करे. कुछ लोग खुदको नवी मुंबई का शिल्पकार कहते हैं लेकिन आज नवी मुंबई में पानी की किल्लत है उस पर नहीं बोलता हैं. स्वास्थ्य की उचित सुविधा नहीं है उसपर नहीं बोलते हैं. ट्रैफिक की समस्या पर कोई नहीं बोलता है. आज नवी मुंबई में इतनी बड़ी आईटी इंडस्ट्री है उसके बावजूद नवी मुंबई के कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।