सैक्स रैकेट चलाने वाली 2 महिला गिरफ्तार

सैक्स रैकेट चलाने वाली 2 महिला गिरफ्तार,

भारत मे अवैध तरीके से की प्रवेश


नवी मुंबई। भारत मे अवैध तरीके से घुसपैठ कर तलोजा के एक घर मे चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश नवी मुंबई पुलिस ने की है. पुलिस ने उक्त ठिकाने से एक बंगलादेशी महिला को इस दलदल से बचाकर 2 महिलाओं को गिरफ्तार की है. आगे की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

नवी मुंबई पुलिस के अनैतिक मानव यातयात प्रतिबंध विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपडे  को जानकारी मिली थी कि तलोजा फेज 2 के सेक्टर 17 की एक बिल्डिंग में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एक नकली ग्राहक द्वारा इस गिरोह के संपर्क की. जिसके बाद नकली ग्राहक को भेज ग्राहक स3 इशारा मिलते ही रातोरात पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को बचाई है. पुलिस ने वेश्यावृत्ति के व्यवसाय के लिए महिलाएं उपलब्ध करवाने वाली हसीना मुशरफ खान (30) एंव सालिया शफिक खान (39) को गिरफ्तार की है. साथ ही आरोपी महिला हसीना मुशरफ खान भारत मे अवैध तरीके से रहने की बात भी पुलिस के सामने आई है. इन दोनों महिलाओं के विरुद्ध तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।


Most Popular News of this Week